जीवन संगीत संगीत तुम्हारा गीत हमारा आओ हम मिल कर खेलें एक खेल ऐसा जिस में सुर हो हमारा तुम्हारा. जब सुर से सुर मिले तो एक संगीत बने जीवन एक गीत है जिसे सांसों के संगीत पर गाना है सांस आती जाती है एक लय में रास आती जाती है जिंदगी एक वय में खास बात होती है जिंदगी एक साथ में साथ सांसों सा हो, तो जिंदगी एक संगीत है .
आध्यात्मिक विषयों पर केंद्रित यह ब्लॉग सत्य,अस्तित्व और वैश्विक सत्ता को समर्पित एक प्रयास है : जीवन को इसके विस्तार में समझना और इसके आनंद को बांटना ही इसका उद्देश्य है। एक सनातन गूंज...जो गूंज रही है अनवरत...उसी गूंज की अनुगूंज यहां प्रतिध्वनित हो रही है...