जीवन-संगीत

संगीत तुम्हारा गीत हमारा 
आओ हम मिल कर खेलें 
एक खेल ऐसा जिस में सुर हो
हमारा तुम्हारा.

जब सुर से सुर मिले 
तो एक संगीत बने
जीवन एक गीत है 
जिसे सांसों के संगीत पर गाना है 


सांस आती जाती है एक लय में 
रास आती जाती है जिंदगी एक वय में
खास बात होती है जिंदगी एक साथ में
साथ सांसों सा हो, तो जिंदगी एक संगीत है .

टिप्पणियाँ

  1. आपकी रचना रोमानी भी है और आंतरिक साधन की भी व्याख्या है. बहुत ही सुंदर.

    जवाब देंहटाएं
  2. मनोज बाबू, साँसों के लय ताल को जीबन का संगीत बना दिया आपने... यह कला हमरे जीवन से ऐसी जुड़ी है कि कोई दुनिया को रंगमंच कहता है तो कोई संगीत..यदि हम जीवन की इन्हीं वविस्मृत कलाओं को पुनः जीवंत कर सकें तो जीवन संगीतमय हो जाए. प्रणय और प्राण की व्याख्या करती एक मनभावन कविता!

    जवाब देंहटाएं
  3. जीवन वीणा को झंझकृत कर देने वाले इस जीवन संगीत को कविता की वेणी में बांध कर आपने रोम रोम महका दिया।
    शुक्रिया!

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर...!
    साँसों का जीवन से रिश्ता तो है ही...
    आभार..!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई