लिंकन अमेरिका का राष्ट्रपति हुआ । उसका बाप एक गरीब चमार था । कौन सोचता था कि चमार के घर एक लड़का पैदा होगा, जो मुल्क में आगे खड़ा हो जाएगा ? अनेक-अनेक लोगों के मन को चोट पहुँची । एक चमार का लड़का राष्ट्रपति बन जाए । दूसरे जो धनी थे और सौभाग्यशाली घरों में पैदा हुए थे, वे पिछड़ रहे थे । जिस दिन सीनेट में पहला दिन लिंकन बोलने खड़ा हुआ, तो किसी एक प्रतिस्पर्धी ने, किसी महत्वाकांक्षी ने, जिसका क्रोध प्रबल रहा होगा, जो सह नहीं सका होगा, वह खड़ा हो गया । उसने कहा, "सुनों लिंकन, यह मत भूल जाना कि तुम राष्ट्रपति हो गए तो तुम एक चमार के लड़के नहीं हो । नशे में मत आ जाना । तुम्हारा बाप एक चमार था, यह खयाल रखना ।" सारे लोग हँसे, लोगों ने खिल्ली उड़ाई, लोगों को आनंद आया कि चमार का लड़का राष्ट्रपति हो गया था । चमार का लड़का कह कर उन्होंने उसकी प्रतिभा छीन ली ।फिर नीचे खड़ा कर दिया । लेकिन लिंकन की आँखें खुशी के आँशुओं से भर गई । उसने हाथ जोड़ कर कहा कि मेरे स्वर्गीय पिता की तुमने स्मृति दिला दी, यह बहुत अच्छा किया । इस क्षण में मुझे खुद उनकी याद आनी चाहिए थी । लेकिन मैं तुमसे कहूँ, मैं...
लगभग सभी लोगों का सच है यह, पर लोग इस ऊबी हुई जिंदगी और बनावटी दुनिया में घुटने मजबूर हैं. इस मनहूसियत से निकलने का रास्ता भी तो नहीं है.
जवाब देंहटाएंsunder likhaa hai bhaarti ji
जवाब देंहटाएंek manovaigyaanik drishtikon
जवाब देंहटाएंsteek aur sundar rachnaa
badhaaee
आदमी
जवाब देंहटाएंअपनी जिंदगी से
इतना
ऊब गया है कि
दूसरों की जिंदगी में
तांक-झांक
करने के लिए
बनाता है खिड़कियाँ
पर जब मैं ऊब जाती हूँ ज़िन्दगी से
खिड़की से झांकती हूँ उस गौरैया को जो
पड़ोसियों के घर आँगन में टंगे गमले पर
बनाती है नीड़ एक- एक तिनके से
वहीँ पास बैठा चिड़ा निहारता है उसे एक टक
कितनी मासूमियत से .....
कभी तुलसी के नीचे जलते दीये को
देखती हूँ जलते बुझते ...
कभी रिक्त आसमां में
ढूढती हूँ खुद को ....
ये खिड़कियाँ मन को बहुत सुकून देती हैं कभी कभी .....!!
हरकिरत जी !
जवाब देंहटाएंआप ऊब का बहुत सुंदर उपयोग करती हैं
स्वयं को खोजने के लिए
आपने तो कविता के मर्म से कहीं आगे की टिप्पणी कर दी ।
क्या खूब कहा है!
जवाब देंहटाएंSaadar Pranaam,
जवाब देंहटाएंkabhi saari khidkiyaan, darwaaze band karke andhere mein baithna aur khud se ji bhar ke baatein karna bhi accha hota hai...kam se kam pados ka shor to dakhal nahi deta...
ham to yahi karte hain....aur tabhi ham jaante hain ki ham jo sochte hain ham hain ...usse kahi jyada ham hote hain...fir usi khushi ko baantane nikal padte hain apnon ke saath...jo badhti hi jaati hai ...kyunki khushiyon se khushiyan judti jo jaati hain...
अदा जी !
जवाब देंहटाएंवस्तुत:यह भाव कविता के रूप में नहीं, बल्कि एक विचार के रूप में मेरे मनस-पटल पर उभरा था । अधिकांश लोग दूसरों के बारे में इधर-उधर की बातें करके अपना कीमती समय बरबाद करते हैं, टाइम पास करते हैं । उन्हें सत्य या तथ्यों से कुछ लेना-देना नहीं होता । वे तो बस मजा़ लेते हैं अपनी ऊब और बोरियत को मिटाने के लिए । यहाँ खिड़कियों से आशय घर की खिड़कियों से ही नहीं बल्कि लोगों की उस मनोवृत्ति से है (वस्तुत: हमारी इंद्रियाँ खिड़कियों का ही काम करती हैं) जो स्वयं से ज्यादा दूसरों की जिंदगी में रुचि लेती है और अपने दर्द को दूसरों के दर्द में भूलाना चाहता है ।
आप सृजनशील हैं,और स्वयं का आनंद लेना जानती हैं,खिड़कियाँ बंद करके स्वयं में डूबकि लगाती हैं, और आनंद का मोती ढ़ूँढ़ लाती हैं, जो बँट कर कई गुना बढ़ जाता है ।
इस कविता को लिखने का उद्देश्य भी यही है कि लोग स्वयं में रुचि लें, स्वयं को पहचाने ताकि उन्हें भी आनंद क्या है, इसकी झलक मिल सके और बँट कर कई गुना हो सके ।