लिंकन अमेरिका का राष्ट्रपति हुआ । उसका बाप एक गरीब चमार था । कौन सोचता था कि चमार के घर एक लड़का पैदा होगा, जो मुल्क में आगे खड़ा हो जाएगा ? अनेक-अनेक लोगों के मन को चोट पहुँची । एक चमार का लड़का राष्ट्रपति बन जाए । दूसरे जो धनी थे और सौभाग्यशाली घरों में पैदा हुए थे, वे पिछड़ रहे थे । जिस दिन सीनेट में पहला दिन लिंकन बोलने खड़ा हुआ, तो किसी एक प्रतिस्पर्धी ने, किसी महत्वाकांक्षी ने, जिसका क्रोध प्रबल रहा होगा, जो सह नहीं सका होगा, वह खड़ा हो गया । उसने कहा, "सुनों लिंकन, यह मत भूल जाना कि तुम राष्ट्रपति हो गए तो तुम एक चमार के लड़के नहीं हो । नशे में मत आ जाना । तुम्हारा बाप एक चमार था, यह खयाल रखना ।" सारे लोग हँसे, लोगों ने खिल्ली उड़ाई, लोगों को आनंद आया कि चमार का लड़का राष्ट्रपति हो गया था । चमार का लड़का कह कर उन्होंने उसकी प्रतिभा छीन ली ।फिर नीचे खड़ा कर दिया । लेकिन लिंकन की आँखें खुशी के आँशुओं से भर गई । उसने हाथ जोड़ कर कहा कि मेरे स्वर्गीय पिता की तुमने स्मृति दिला दी, यह बहुत अच्छा किया । इस क्षण में मुझे खुद उनकी याद आनी चाहिए थी । लेकिन मैं तुमसे कहूँ, मैं...
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं"PREM" ki sundar abhivyakti
जवाब देंहटाएंइस रचना ने मन नोह लिया।
जवाब देंहटाएंbahut sundar abhivyakti prem ki ,umda.
जवाब देंहटाएंतुम मुझ से पृथक नहीं
जवाब देंहटाएंइस अनुभूति में है प्रेम
और अलग होना भी नहीं चाहता............
सुन्दर रचना.
चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com
ek bahut hee acchee rachana padane ka soubhagy mila .aabhaar
जवाब देंहटाएं"तुम मुझ से पृथक नहीं
जवाब देंहटाएंइस अनुभूति में है प्रेम"
सहजता के साथ इन पंक्तियों के माध्यम से आपने प्रेम को दो पंक्तियों में समेत कर रख दिया है। आपके प्रेमाभावों को सादर नमन ।