लिंकन अमेरिका का राष्ट्रपति हुआ । उसका बाप एक गरीब चमार था । कौन सोचता था कि चमार के घर एक लड़का पैदा होगा, जो मुल्क में आगे खड़ा हो जाएगा ? अनेक-अनेक लोगों के मन को चोट पहुँची । एक चमार का लड़का राष्ट्रपति बन जाए । दूसरे जो धनी थे और सौभाग्यशाली घरों में पैदा हुए थे, वे पिछड़ रहे थे । जिस दिन सीनेट में पहला दिन लिंकन बोलने खड़ा हुआ, तो किसी एक प्रतिस्पर्धी ने, किसी महत्वाकांक्षी ने, जिसका क्रोध प्रबल रहा होगा, जो सह नहीं सका होगा, वह खड़ा हो गया । उसने कहा, "सुनों लिंकन, यह मत भूल जाना कि तुम राष्ट्रपति हो गए तो तुम एक चमार के लड़के नहीं हो । नशे में मत आ जाना । तुम्हारा बाप एक चमार था, यह खयाल रखना ।" सारे लोग हँसे, लोगों ने खिल्ली उड़ाई, लोगों को आनंद आया कि चमार का लड़का राष्ट्रपति हो गया था । चमार का लड़का कह कर उन्होंने उसकी प्रतिभा छीन ली ।फिर नीचे खड़ा कर दिया । लेकिन लिंकन की आँखें खुशी के आँशुओं से भर गई । उसने हाथ जोड़ कर कहा कि मेरे स्वर्गीय पिता की तुमने स्मृति दिला दी, यह बहुत अच्छा किया । इस क्षण में मुझे खुद उनकी याद आनी चाहिए थी । लेकिन मैं तुमसे कहूँ, मैं...
वह तो अनुभव की अग्नि में
जवाब देंहटाएंजल कर तप्त हुआ
निखरा हुआ
कुंदन है
जो बहुत से सत्यों में
अकेला अलग सा पहचाना गया
ekdam satya ,sundar rachana .happy diwali
Khoobsurat laga.....
जवाब देंहटाएंAchhaa shabdon main pirone ki koshish ki hai aapne......satya ko.
koi massoom si kali gar muskaraye kabhi,
bhigi si raat koi deep timtimaaye jo kabhi,
tum aana merre dwar, priye, satya-grahi banke
doob jaane us shunya surya ke paar,
merre maajhi banke
Apna khayaal rakhna..........
सत्य को विभिन्न आयामो से विभिन्न लोगों ने देखा है लेकिन कोई उसकी थाह तक नही पहुंच पाया है । इस रचना मे भी यह प्रयास दिखाई देता है । यह रचना मुझे अच्छी लगी ।
जवाब देंहटाएं