मुखौटों का जीवन

अंधेरा प्रिय होता जा रहा है आज
और डर लगने लगा है उजाले से आज
क्योंकि सबके चेहरे हो गए हैं दोहरे आज
और डरे डरे से हैं सब उजाले से आज
कि कहीं बेनकाब न हो जाएँ
उनके झूठे, नकली और सभ्य चेहरे आज

मानवता का चेहरा हो गया है अमानुष आज
और डर लगने लगा है मनुज को उजाले से आज
क्योंकि दोहरे चेहरे बने हैं बीभत्स आज
और सच्चे चेहरे भी डर गए हैं इन बीभत्स चेहरों से आज
कि कहीं बदनाम न हो जाएँ
वे इस भद्र और सभ्य दुनिया में आज

इस अमर्यादित होती जा रही दुनिया में आज
अंधेरे ने गढ़ लिया है उजाले का रूप आज
क्योंकि इस बनावटी दुनिया में आज
लड़की लड़का हो जाती है तो उसका सम्मान है
और खोटा भी खरे के नाम से बिकता है आज


और मलिन हो गए चेहरों ने आज
बना लिया है अपना एक समाज
क्योंकि हर मुखौटा चिंतित है असल से
इसलिए बना ली है मुखौटा यूनियन सबने आज
ताकि मुखौटे कायम रह सकें
और सच का भ्रम बना रहे
कि सब कुछ ठीक-ठाक है ।

टिप्पणियाँ

  1. अंधेरा प्रिय होता जा रहा है आज
    और डर लगने लगा है उजाले से आज
    सही फरमाया है
    सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही ख़ूबसूरत और सही मुद्दे को लेकर शानदार रचना लिखा है आपने! इस बेहतरीन रचना के लिए बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वामीजी
    आज के अनेक कवियों को पढ़ना सर फोड़ने जैसा लगता है. पर आपकी कविताओं से छलकता ओशो-रस भिंगो देता है. आपने अपनी तस्वीर क्यों नहीं लगायी ? कम से कम एक तस्वीर होनी चाहिए.
    आपको मित्र मान सकते हैं न ?
    अपने बारे में और बतायेंगे. हमें जानकर अच्छा लगेगा. अगर आपको असुविधा न हो.
    प्रणाम
    जूलीमटुक

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई