ओशो की डायरी से
ओशो की डायरी से चुने गए कुछ विचार-बिंदु : १.सत्य सरल है , शेष सब जटिल है , लेकिन हम सरल नहीं हैं , इसलिए सत्य को पाना कठिन हो जाता है । २.मैं दो ही प्रकार के मनुष्यों को जानता हूँ , एक तो वे जो सत्य की ओर पीठ किए हुए हैं और दूसरे वे जिन्होंने सत्य की ओर आंखें उठा ली हैं । इन दो वर्गों के अतिरिक्त और कोई वर्ग नहीं है । ३. विचार शक्ति है - वैसे ही जैसे , विद्युत या गुरुत्वाकर्षण । विद्युत का उपयोग हम जान गए हैं , लेकिन विचार का उपयोग अभी सभी को ज्ञात नहीं है । फिर जिन्हें ज्ञात है वे उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं क्योंकि उस उपयोग के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का आमूल परिवर्तन आवश्यक है । ४. सत्य और स्वयं के मध्य कोई अलंघ्य खाई नहीं है , सिवाय साहस के अभाव के । ५. मनुष्य भी कैसा अद्भूत है ? उसके भीतर कूड़े कर्कट की गंदगी भी है और स्वर्ग की अमूल्य निधि भी । और हम किसे उपलब्ध होते हैं , यह बिल्कुल ही हमारे हाथ में है । ६. प्रभु को भीतर पाते ही सर्वत्र उसी के दर्शन होने लगते हैं । वस्तुत: जो हम में होता है , उसकी ही हमें बाहर अनुभूति होती है । ईश्वर नहीं दिखाई पड़ता है ? तो जानन...