शैले की जीवनोपयोगी उक्तियाँ

अधिकार विनाशकारी प्लेग के समान है; जिसे छूता है नष्ट कर देता है ।


• कविता सुखी और उत्तम मनुष्यों के उत्तम और सुखमय क्षणों का उद्-गार है ।


• जिस प्रकार एक निराश चोर चोरों को पकड़नेवाला बन जाता है, उसी प्रकार निराश होकर लेखक आलोचक बन जाते हैं ।


• आत्मा का आनंद कर्मशीलता में है ।


• कवि दु:खों से सीखते हैं और गीतों से सिखाते हैं ।


• जितना ही हम अध्ययन करते हैं,उतना ही हमको अपने अज्ञान का आभास होता जाता है ।


• कवि विश्व के अस्वीकृत व्यवस्थापक हैं ।


• जीवन अनंतकाल के श्वेत प्रकाश को रंग-बिरंगे शीशे के गुम्बज के सदृश रंग देता है ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई