आध्यात्म

सपने टूटे
दिल चटखा
सब कुछ बिखरा
एक अटूट रिश्ता
बांधे रहा मुझे उससे
जो अदृश्य था
लेकिन मजबूत था इतना
कि जो बिखर जाना चाहिए था
उसे आरोह के शिखर तक पहुँचा कर
अंशों में स्वयं का रूप
दिखा गया
मैं अभिभूत हूँ उस शक्ति से
जो सदा मुझे अंशों में
उस अनंत का रूप दिखा देती है
और यात्रा को कभी समाप्त नहीं होने देती
सब कुछ सूत्रबद्ध सा बंधा है
टूटन में मुक्ति है ।

टिप्पणियाँ

  1. Manoj Bhai!

    The humanity is living in a dream. कोई खुली आंख का ख्याब है तो कोई बन्द आंख का. But one thing is sure, Life is beautiful!

    More often, pain is a great teacher. the experince called life has its ups and downs....in deeper sense we all are connected with divine energy...waves of sea appears separate but in deep down sea is one.....
    infinite..bottomless...like a mystique

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ झंझावात नहीं खंडित कर सकते
    उस अटूट बंधन को
    जो बस है
    कब से? कब तक? के प्रश्नों से परे
    प्रत्येक अंश में विराजमान
    प्रतिबिम्बित एवं प्रतिध्वनित
    शश्श्श्श्श्श्श्श्श ध्यान से सुनो
    कहीं ये उसी की पुकार तो नहीँ!!

    मनोज जी .. साधुवाद के पात्र हैं ..आत्मा को छू लिया आपकी पंक्तियों ने..
    शिव प्रिय वर्मा

    जवाब देंहटाएं
  3. अद्भुत सुन्दर रचना! आपकी लेखनी की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है! बधाई!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई