प्रेम की पातियाँ

प्रेम मुक्त करता है, बांधता नहीं ।
प्रेम मुक्त गगन का पक्षी है, जो मानव ह्रदय में उड़ान भरता है ।
प्रेम बरसता है, गरजता नहीं ।
प्रेम खिलना जानता है,सिकुड़ना नहीं ।
प्रेम दो ह्रदयों के बीच एक अहसास है ।
प्रेम मांगना नहीं देना जानता है ।
प्रेम आँखों में चमकता है, मुँह से झरता है ।
प्रेम वह सुगंध है, जिसे सुंघने के लिए नाक की जरूरत नहीं ।
प्रेम वह ध्वनि है, जिसे सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं ।
प्रेम निर्भय बनाता है, भयभीत नहीं करता ।
प्रेम में हुआ जाता है, किया नहीं जाता ।
प्रेम की अनुभूति होती है, प्रदर्शनी नहीं ।
प्रेम हंसना जानता है, रोना नहीं ।
प्रेम त्याग जानता है, अधिकार नहीं ।
प्रेम सोचता नहीं, स्वीकारता है ।
प्रेम अस्तित्व का रस है और संसार का राग ।
प्रेम धैर्य देता है और इंतज़ार करता है ।
प्रेम दिल से संबंधित है, दिमाग से नहीं ।
प्रेम क्रिया नहीं, अक्रिया है ।
प्रेम शरीर नहीं, आत्मा का आत्मा से संवाद चाहता है ।
प्रेम अनंत की अनुभूति देता है ।
प्रेम सीमाओं के पार असीम की अनुभूति है ।
प्रेम शांति देता है, अशांति नहीं ।
प्रेम वह सागर है जो कभी रिक्त नहीं होता ।
प्रेम में अभाव नहीं, भाव होता है ।
प्रेम गिराना नहीं, उठाना सिखाता है ।
प्रेम में तुलना नहीं, जुड़ना होता है ।
प्रेम झुकता है, झुकाता नहीं ।
प्रेम दर्पण है जिसमें तुम अपना वास्तविक चेहरा देख सकते हो ।
प्रेम संबंधों का आइना है ।
प्रेम वह अमरबेल है जो कभी कुम्हलाती नहीं ।
प्रेम कोमल अहसास है, जिसे नन्हें बच्चे की तरह सम्हालना होता है ।
प्रेम दिन की छाया है, जो रातों में दिखाई देती है ।
प्रेम की काया नहीं है, इसलिए यह माया है ।
प्रेम रहस्य है, समस्या नहीं ।
प्रेम परम समाधान है, इसमें डूबिए ।

टिप्पणियाँ

  1. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ आपने शानदार रचना लिखा है!

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेम को परिभाषित कर के रख दिया आपने...
    वाह...यह तो अद्वितीय रहा...!!

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेम को परिभाषित कर के रख दिया आपने...
    वाह...यह तो अद्वितीय रहा...!!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई