मन की फड़फड़ाहट

उस दिन हवा बहुत वेग से बह रही थी । एक झेन आश्रम की ध्वजा फड़फड़ा रही थी । एक झेन साधक ने यह नजारा देख कर कहा, "देखो, धर्म की ध्वजा फड़फड़ा रही है ।" 

दूसरे साधक ने कहा, "नहीं,ध्वजा केवल नजर आ रही है, असल में तो हवा फड़फड़ा रही है ।"

तीसरा साधक जो अब तक दोनों साधकों की बात सुन रहा था,  उनके निकट आ कर धीरे से बोला, "ध्वजा नजर आ रही है, हवा महसूस हो रही है, किंतु फड़फड़ाहट तो मन में हो रही है ।"

*** ** 
नव वर्ष 2011 में इस मन की फड़फड़ाहट शांत हो, इसी मंगल कामना के साथ इस ब्लॉग के सभी पाठकों को नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं ।

टिप्पणियाँ

  1. कितनी बड़ी बात इतने कम लफ़्ज़ों में कह डाली ... कितना सरल ... वाह ...

    जवाब देंहटाएं
  2. मनोज जी!वर्त्तमान वर्ष आपके जीवन की फड़फड़ाहट को शांति प्रदान करे!एक गूढ़ झेन कथा से वर्ष का आरम्भ करने के लिये आभार!!

    जवाब देंहटाएं
  3. मनोज जी!वर्त्तमान वर्ष आपके जीवन की फड़फड़ाहट को शांति प्रदान करे!एक गूढ़ झेन कथा से वर्ष का आरम्भ करने के लिये आभार!!

    जवाब देंहटाएं
  4. वाकई कठिन अभिव्यक्ति को आसानी से कहा गया है. मेरे मन मे तो फड़फडाहट होती ही रहती है. अब इसे ठीक करूँगा, रिटायर हो कर.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई