संसार के पाँच शाश्वत नियम
संसार में पाँच शाश्वत नियम हैं :
- स्वार्थ : संसार का पहला नियम ।
- धोखा : संसार का दूसरा नियम ।
- लालच : संसार का तीसरा नियम ।
- संग्रह : संसार का चौथा नियम ।
- दुख : संसार का पाँचवाँ नियम ।
कितनी गहरी बातें कह जाते हैं आप ....सब कुछ जानते हुए भी मनुष्य इनमें से निकल नहीं पता ......!!
जवाब देंहटाएंहां, और इन नियमों का पालन इन्सान पूरी ईमानदारी के साथ करता है.
जवाब देंहटाएंनियमों से दुनिया हमेशा भागती रही है पर इनके पीछे क्यूँ पड़ी है
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंKitna sahi kaha aapne!
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही कहा है आपने! इन सारे नियमों का पालन हम सब बखूबी करते हैं!
जवाब देंहटाएं