संसार के पाँच शाश्वत नियम

संसार में पाँच शाश्वत नियम हैं :

  1. स्वार्थ : संसार का पहला नियम ।
  2. धोखा : संसार का दूसरा नियम ।
  3. लालच : संसार का तीसरा नियम ।
  4. संग्रह : संसार का चौथा नियम ।
  5. दुख : संसार का पाँचवाँ नियम ।
पहले चार नियम स्वैच्छिक हैं, पाँचवाँ इनके पीछे स्वत: चला आता है ।

टिप्पणियाँ

  1. कितनी गहरी बातें कह जाते हैं आप ....सब कुछ जानते हुए भी मनुष्य इनमें से निकल नहीं पता ......!!

    जवाब देंहटाएं
  2. हां, और इन नियमों का पालन इन्सान पूरी ईमानदारी के साथ करता है.

    जवाब देंहटाएं
  3. नियमों से दुनिया हमेशा भागती रही है पर इनके पीछे क्यूँ पड़ी है

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. बिल्कुल सही कहा है आपने! इन सारे नियमों का पालन हम सब बखूबी करते हैं!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई