चेहरे पर चेहरे

जब दो व्यक्ति मिलते हैं
शारीरिक रूप से दो होते हैं
पर मानसिक रूप से छ: होते हैं
कैसे-
पहले व्यक्ति के तीन मानसिक चेहरे :
एक वह जो वह वास्तव में है
दूसरा वह जो वह स्वयं को समझता है
तीसरा वह जो दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के बारे में समझता है
इसी प्रकार तीन चेहरे दूसरे व्यक्ति के
हो गए न दो के छ:

टिप्पणियाँ

  1. भारती जी,
    सदर प्रणाम,
    अरे वाह !! मेरे भी ३ चेहरे ?
    आपकी बातें निराली होती हैं....सबसे अलग..
    आपकी तबियत का सुन कर बुरा लगा.....लेकिन अब आप अच्छे हैं जान कर ख़ुशी हुई..
    और आपको वापस आया देख कर प्रसन्नता..
    अपना ख्याल रखियेगा..
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. अदा जी !

    प्रणाम ... मुझे नहीं लगता कि आप इतने चेहरे लेकर जीती हैं, नहीं तो आप इतनी संवेदनशील और बाल-ह्रदयी कैसे होती । कभी अवसर मिला तो विस्तार से इस बारे कुछ लिखूँगा ।

    पुन: धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई