ज्ञान

ज्ञान जब आदत बन जाता है, तो व्यर्थ हो जाता है ।
ज्ञान आदत में नहीं है, बल्कि सजगता का फल है ।
ज्ञान जब तृप्ति देता है, तो पूर्ण होता है ।
पूर्ण ज्ञान अपूर्णता के द्वार न खोले तो वह बंधन है ।
ज्ञान इंद्रिय-अनुभव है, पर हर ज्ञान अनुभव नहीं है ।
सत्य का अनुभव पहले होता है, तब वह ज्ञान बनता है ।
एक ही अनुभव बार-बार नहीं होता, हर अनुभव अद्वितीय है ।
हर अनुभव का ज्ञान अनूठा है ।
एक ही अनुभव की बार-बार कल्पना करना अज्ञानता है ।
क्योंकि कोई भी अनुभव पुनरावृत्त नहीं होता ।
जो पुनरावृत्त हो वह ज्ञान नहीं ।
ज्ञान हर पल नया होता है ।
आदत अज्ञानता है क्योंकि वह नये के लिए बंधन है ।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत ख़ूबसूरत और शानदार रचना लिखा है आपने जो काबिले तारीफ है!

    जवाब देंहटाएं
  2. वैचारिक ताजगी लिए हुए रचना विलक्षण है।

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरी द्रष्टि में जीवन ही परमात्मा है और जीवन ही मोक्ष है ...जो व्यक्ति जीने की कला को जान लेता है और जीने की गहराइयों में उतर सकता है , जीवन की ऊँचाइयों को छु लेता है , वह आदमी फिर नहीं पूछता की जीवन का लक्ष्य क्या है ...? जीवन अपने में काफी है ...जीवन पर्याप्त है ....
    by ....osho

    जवाब देंहटाएं
  4. ओशो की यह दृष्टि समझ में आ जाए, तो जीवन के मायने ही बदल जाते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  5. ज्ञान जब आदत बन जाता है, तो व्यर्थ हो जाता है ।
    ज्ञान आदत में नहीं है, बल्कि सजगता का फल है ।
    ज्ञान जब तृप्ति देता है, तो पूर्ण होता है ।
    पूर्ण ज्ञान अपूर्णता के द्वार न खोले तो वह बंधन है ।
    ज्ञान इंद्रिय-अनुभव है, पर हर ज्ञान अनुभव नहीं है ।
    सत्य का अनुभव पहले होता है, तब वह ज्ञान बनता है.
    gyan ki gaharai par likhi hui ye rachana kafi achchhi hai .

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई